How To Earn From YouTube Shorts Update: You Tube से पैसे कब और कैसे मिलते है, जानिए पूरी जानकारी। 

aashika kumari

Updated on:

Join Telegram group Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

How To Earn From YouTube Shorts Update: You Tube से पैसे कब और कैसे मिलते है, जानिए पूरी जानकारी। 

How To Earn From YouTube Shorts Update:

आज हम जानेगे, यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते है  बहुत सारे लोग आज के समय में यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमा रहे है। लेकिन जिन लोगो को इसके बारे में नहीं पता है, और उन्होंने अपना नया यूट्यूब चैनल बनाया है, उनके मन में एक ख्याल हमेशा आता है।

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते है? आज के इस लेख में हम इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताने वाले है। तो आइये सबसे पहले जानते है, यूट्यूब शोर्स से पैसे कब मिलते है :

कैसे मिलेंगे यूट्यूब से पैसे:

YouTube Shorts Eaning

YouTube Shorts से पैसे कमाने के लिए आपको यूट्यूब की कुछ शर्तो और नियमों को पूरा करना होता है। अगर आपका एक यूट्यूब चैनल है, या फिर आप बनाना चाहते है। और अपने चैनल से पैसा कामना चाहते है, तो आपके चैनल पर एक साल में 500 सब्सक्राइबर 3000 हजार घंटे का Watch Time होना चाहिए।

इसके अलावा आप अपने चैनल पर 90 दिनों में 3 Million Views पूरा करके भी यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसा कमा सकते है। जब आपके चैनल पर 90 दिनों में 3 Million Views पुरे हो जायेंगे, तो आपको यूट्यूब की तरह से कमाई होना शुरू हो जाएगी।

जाने कितने views पर कितने पैसे मिलेंगे:

YouTube Shorts पर पैसे आपको Category और Views के अनुसार मिलते है। शॉर्ट्स में बहुत सारी ऐसी Category भी है, जहाँ पर आपको एक हजार Views पर $1 से $4 USD डॉलर तक भी मिल जाता है। इसके अलावा बहुत सारी ऐसी Category भी है, जहाँ पर आपको एक हजार Views पर 0.01 USD डॉलर मिलता है।

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है। जिनके बारे में हम निचे के लेख में जानेगे।

Short Fund कैसे काम करता है:

यूट्यूब शाॅर्ट्स (YouTube Shorts) से पैसा कमाने के लिए सबसे मुख्य स्रोत यूट्यूब के शाॅर्ट्स फंड (YouTube Shorts Fund) को माना जाता है। यूट्यूब शॉर्ट्स फण्ड $100M डॉलर का फण्ड है, जिसे यूट्यूब क्रिएटर्स की परफॉर्मेंस के अनुसार दिया जाता है। जब आप ऊपर दी गयी सभी शर्तो को पूरा कर लते है, तो आप यूट्यूब शॉर्ट्स से भी पैसा कमा सकते है।

How To Earn From from Google AdSense:

आप अपने यूट्यूब चैनल की यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो (YouTube Shorts Video) को गूगल के Earning प्लेटफार्म गूगल ऐडसेंस (Google AdSense) से भी मोनेटाइज कर कर सकते है।

Channel Membership Sell से कैसे कमा सकते है:

यूट्यूब चैनल में एक मेम्बरशिप का ऑप्शन भी मिलता है, जिसकी मदद से आप पैसा कमाना शुरू कर सकते है। यहाँ पर आपको अपने चैनल के लिए Membership को Enable करना है, और जहाँ पर आपके सब्सक्राइबर आपकी मेंबरशिप में शमिल होते है। इसके लिए आपको अपने सभी प्रीमियम मेंबर को कुछ अतिरिक्त सर्विस देनी होती है। आपने बहुत सारे यूट्यूब चेंनल के निचे एक Join का बटन देखा होगा, वो ही मेम्बरशिप का बटन होता है।

Merchandise Selling करके भी अर्न कर सकते है:

आप यूट्यूब के Merchandise प्रोग्राम से भी पैसे कमा सकते है। जब आप अपने चैनल पर यूट्यूब का Merchandise प्रोग्राम सेटअप करने के बाद आपके सब्सक्राइबर और व्यूअर को आपके प्रोडक्ट आपकी वीडियो के निचे दिखाई देते है। अगर कोई भी यूजर आपके किसी भी प्रोडक्ट को खरीदता है, तो उसके बाद यूट्यूब उस प्रोडक्ट को खुद कस्टमाइज करके आपके ग्राहक तक पहुँचता है, और उसके बाद जो भी उस प्रोडक्ट से लाभ होता है, उसका कुछ हिस्सा आपको भी देता है।

Cross Promotion के जरिए कमाई करे:

आपके पास अगर आपका एक यूट्यूब चैनल है, तो आपके पास Cross Promotion करके पैसा कमाने की एक अच्छा अवसर है। अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है, तो आप यूट्यूब का ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर भेज सकते है, जिससे आपके ब्लॉग पर कमाई बढ़ जायेगी। इसके अलावा अगर आपका कोई प्रोडक्ट है, तो आप यूट्यूब पर प्रमोशन करके अपने विजिटर को अपनी वेबसाइट पर भेज सकते है, और वह आपकी वेबसाइट से प्रोडक्ट खरीद सकता है।

How To Create You Tube Shorts:

अभी तक हमने यूट्यूब शॉर्ट्स से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जाकारियों के बारे में जान लिया है। आइये अब जानते है, की किस तरह से हम अपने मोबाइल या लैपटॉप की सहायता से यूट्यूब शॉर्ट्स बना सकते है :

सबसे पहले आपके पास यूट्यूब शॉर्ट्स बनाने के लिए यूट्यूब चैनल होना जरुरी है। यूट्यूब चैनल कैसे बनाये? इसके लिए आप YouTube पर वीडियो देख सकते है, या फिर कोई भी ब्लॉग पढ़ सकते है।

  1. सबसे पहले यूट्यूब में Sign In करे,
  2. जब आप यूट्यूब में Sign इन या लॉगिन कर लेते है, तो आपके फ़ोन में आपको निचे की तरफ एक प्लस का आइकॉन दिखाई देगा,
  3. जब आप यहाँ पर क्लिक करते है, तो आपके सामने आपके फ़ोन की गैलरी का एक्सेस आ जायेगा। आप यहाँ से अपने द्वारा बनाई गयी वीडियो को अपलोड कर सकते है,
  4. इसके अलावा आपको निचे Video, short, Live, Post के भी ऑप्शन नजर आ जाते है, आप इनका भी उपयोग कर सकते है,
  5. आप यूट्यूब शॉर्ट्स को अधिक से अधिक 60 सेकेंड का बना सकते है,
  6. जब आप अपने शॉर्ट्स को अपलोड करते है, तो आपको एक Next का बटन दिखाई देता है, जिस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और ऑप्शन आ जाते है। जिसमे Sound, Text, Voiceovere, Timeline, Filters शामिल है, आप इनका भी उपयोग कर सकते है,
  7. इसके बाद आपको फिर से नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है, यहाँ पर आप अपने शॉर्ट्स के ऊपर क्लिक करके Thumbnail को भी चेंज कर सकते है,
  8. इसके बाद आपको यहाँ पर एक अच्छा सा टाइटल डालना है, और एक अच्छी सी Description डालनी है।
  9. निचे आपको Tags का एक ऑप्शन मिलेगा, उसमे आपको अपनी वीडियो से सम्बंधित टैग डालने है। इस तरह से आप यूट्यूब पर अपने शॉर्ट्स को उपलोड कर सकते है।

Note : यह लेख YouTube शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते है, और पैसे कैसे कमाए जाते है। इसके बारे में थी। जिसमे आपको यूट्यूब शॉर्ट्स से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों के बारे में बताया गया है। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है, तो कृपया इस लेख को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें, धन्यवाद।

Some Important Link 

Telegram Click Here
WhatsApp Link Click Here
Official Site Click Here

Leave a Comment