Join Telegram group Join Now

UGC NET Exam Date 2024 Out Update: 21 अगस्त से यूजीसी नेट परीक्षा, NTA ने बताया कब आएगी एग्जाम सिटी स्लिप। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

UGC NET Exam Date 2024 Out Update: 21 अगस्त से यूजीसी नेट परीक्षा, NTA ने बताया कब आएगी एग्जाम सिटी स्लिप।

UGC NET Exam Date 2024 Out Update:

यूजीसी नेट एग्जाम 2024 डेट की घोषणा हो गई है। नेट एग्जाम रिवाइज्ड शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच होगी। यूजीसी नेट ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर एग्जाम सिटी स्लिप कब आएगी, ये भी एनटीए ने बता दिया है। इस बार नेट की परीक्षा सिर्फ सीबीटी मोड में ली जा रही है।

UGC National Eligibility Test New Exam Date:

जून 2024 एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। ये एग्जाम अब 21 अगस्त से शुरू होंगे और 4 सितंबर तक चलेंगे। इससे पहले 18 जून 2024 को हुआ एग्जाम गड़बड़ी की आशंका के चलते कैंसल कर दिया गया था। नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को पब्लिक नोटिस जारी कर एग्जाम की नई तारीखों के बारे में बताया है।

छात्र का एग्जाम सेंटर कौन से शहर में होगा, इसकी जानकारी एग्जाम से दस दिन पहले यानी 11 अगस्त तक एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के जरिए दी जाएगी। 18 जून की परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में हुई थी जिसको लेकर विवाद भी हुआ और अब यह सीबीटी मोड में होगी।

CBT Mode For 83 Languages:

यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में असिस्टेंट प्रफेसर की नियुक्ति और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए यह परीक्षा होती है। देश की यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स में पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए अब यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर दाखिला होता है। यह परीक्षा 83 विषयों के लिए होगी। एनटीए ने एग्जाम का सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल वेबसाइट पर जारी किया है और कौन से विषय की परीक्षा कब होगी, इसकी जानकारी दी गई है। 21 अगस्त से होने वाले यूजीसी नेट एग्जाम 2024 केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी CBT मोड में ही होंगे।

18 जून को रद्द हुआ एग्जाम पेन एंड पेपर मोड में हुआ था, लेकिन अब एनटीए फिर से सीबीटी मोड में लौटा है। एनटीए के ज्यादातर एग्जाम अब सीबीटी मोड में ही हो रहे हैं। दो शिफ्ट में एग्जाम होगा। सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे की शिफ्ट होगी।

21 अगस्त को पहली शिफ्ट में इंग्लिश, जापानी लैंग्वेज, परफॉर्मिंग आर्ट, डांस, ड्रामा, थियेटर, इलेक्ट्रॉनिक साइंस का एग्जाम होगा और इसी दिन दूसरी शिफ्ट में इंग्लिश, डोगरी भाषा, स्पेनिश, रशियन, पर्शियन समेत दूसरे विषयों का एग्जाम होगा। इसी तरह से 22, 23, 26, 28, 29, 30 अगस्त को अलग-अलग विषयों के एग्जाम होंगे। 2, 3 और 4 सितंबर को भी एग्जाम की डेट्स तय की गई हैं। डाउनलोड करें। 

(UGC NET RE Exam 2024 Schedule PDF)

Why UCG NET Cancel:

यूजीसी को गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र की राष्ट्रीय साइबर अपराध खतरा विश्लेषण इकाई (National cyber crime threat analytics unit) से परीक्षा के संबंध में कुछ इनपुट प्राप्त हुए। इन इनपुट्स से प्रथम दृष्टया परीक्षा में कुछ गड़बड़ी के संकेत मिल रहे थे, जिसके बाद परीक्षा कैंसल कर दी गई और नए सिरे से परीक्षा आयोजित कराने का फैसला लिया गया था। अब परीक्षा की नई डेट्स घोषित कर दी गई हैं।

18 जून को हुई परीक्षा ओएमआर मोड (पेन एंड पेपर पैटर्न) में हुई थी। पिछले कई सालों से यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में हो रही थी। जून की परीक्षा के लिए 11.21 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और 9.05 लाख कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी।

Some Important Link 

Telegram Link Click Here
WhatsApp Link Click Here
Stargurukul Click Here

Leave a Comment