Join Telegram group Join Now

What Is Domain Name Update: क्या है डोमेन नेम और कैसे काम करता है, इनसे कमाई कैसे कर सकते है। 

WhatsApp Group (Join Now) Join Now

What Is Domain Name Update: क्या है डोमेन नेम और कैसे काम करता है, इनसे कमाई कैसे कर सकते है। 

What Is Domain Name Update:

क्या आप जानते है, डोमेन नाम क्या है (What is Domain Name in Hindi) अगर नहीं तो कोई बात नहीं आज इस लेख में आपको डोमेन नाम क्या होता है (Domain Name in Hindi) इससे जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलने वाली है। आपको पूरा लेख ध्यानपूर्वक पढ़ना है। इससे पहले आपको डोमेन के बारे में थोड़ी सामान्य जानकारी बता देना बहुत जरुरी है।

आपको बता दें, की जब भी हम Internet पर कुछ Search करते है, तो हमारे सामने कुछ Web Pages आते है। जब हम इन Web Pages के किसी भी Result पर क्लिक करते है, तो एक वेबसाइट Open होती है। उस वेबसाइट के नाम को हम डोमेन नाम कहते है। वैसे अगर आप अभी सोच रहे है, की डोमेन क्या है? तो आइये आगे बढ़ते है, तो जानते है, डोमेन के बारे में पूरी जानकारी डोमेन नाम किसे कहते है, और कहाँ से खरीदना चाहिए।

What Is Domain Name In Detail:

डोमेन नाम एक वेबसाइट का का वह पता होता है, जिसकी सहायता से एक User आपकी वेबसाइट तक पहुँचता है। अगर आप इंटरनेट पर कुछ सर्च करते है, तो आपके सामने बहुत सारे Web Result आते है, मान लीजिये आपने उसमे से किसी को Open किया और जानकारी पढ़ी। अगर आप फिर से सीधे उसी वेबसाइट पर आना चाहते है, तो ऐसे में आप इंटरनेट पर उस वेबसाइट का Domain Name डाल सकते है, इससे सीधे आपके सामने वही वेबसाइट खुलेगी।

इसके अलावा प्रत्येक डोमेन का एक अपना IP Address होता है, जिसकी मदद से कंप्यूटर आपके डोमेन को पहचान लेता है। डोमेन नाम के अंदर किसी भी अक्सर या नंबर का संयोजन हो सकता है। एक ही नाम के दो डोमेन भी हो सकते है, लेकिन इनके एक्सटेंशन नाम अलग अलग होते है।

उदहारण के लिए हमारे डोमेन का नाम WWW.HindiDada.Com है लेकिन इसी का दूसरा नाम www.HindiDada.in भी हो सकता है, यहाँ पर डोमेन के अक्षर एक जैसे है, लेकिन डोमेन की एक्सटेंशन बदल गयी है। तो मुझे पूरी उम्मीद है, की आप समझ गए होंगे की डोमेन नाम क्या होता है।

Domain Racer: Cost-Effective Domain Registrar and Web Hosting Provider

Domain Racer

Domain Racer एक लोकप्रिय डोमेन और वेब होस्टिंग प्रदाता है। अन्य प्रतिस्पर्धियों की तुलना में उनके डोमेन नाम की कीमत market में कम है। DomainRacer के साथ, आपको सभी प्रकार के डोमेन नाम और वेब होस्टिंग सेवाएँ मिलती हैं। इसकी सस्ती होस्टिंग सेवाएँ आपकी सभी अपेक्षाओं से अधिक हैं।

यह टॉप-लेवल डोमेन (TLD) और कंट्री कोड टॉप-लेवल डोमेन (ccTLD) प्रदान करता है। यह मुफ्त सबडोमेन भी प्रदान करता है और आप इसके साथ असीमित सबडोमेन बना सकते हैं। सही डोमेन नाम चुनने से आपकी brand identification बढ़ सकती है।

Buy TLD.Com Domain With Domain Racer:

यह टॉप लेवल डोमेन (TLD) नाम जैसे .com, .info, .org, .NET और कंट्री कोड टॉप लेवल डोमेन (ccTLD) नाम जैसे .UK, .us, .in, .co.uk, .it, .scot, .com.au, .me & .tv डिलीवर करता है। यदि आप सामान्य शीर्ष स्तरीय डोमेन चाहते हैं तो आप .xyz डोमेन खरीद सकते हैं।

Domain Racer वेब होस्टिंग द्वारा दी जाने वाली सर्वोत्तम सुविधाएँ :

  1. Affordable Domain Name & Web Hosting
  2. Free Domain Name (.in/.com)
  3. Free SSL Certificate
  4. 21x Faster LiteSpeed Cache Technology
  5. Tier-IV Data Centers present in 7+ Countries
  6. Unbeatable Bandwidth & SSD Storage Space
  7. Maximum 99.99% Uptime
  8. 7+ Security Aspects
  9. Free Ranking SEO Default Tool

यह Reseller hosting, Shared hosting, VPS hosting, Dedicated Server hosting, LMS hosting and Application hosting जैसी प्रथम श्रेणी की वेब होस्टिंग सेवाएं प्रदान करता है।

यहां अपनी वेबसाइट को उच्च-स्तरीय सुरक्षा पहलुओं जैसे ImunifyAV+, Imunify360, DDoS Protection, Email Spam Protection, Magic Spam Protection, ModSecurity, PYXSoft के साथ सुरक्षित करें। इसकी तकनीकी ग्राहक सहायता टीम जो 24/7 आपके साथ call, chat, email, whatsapp and ticket के माध्यम से आपकी सहायता करती है।

Domain name किस तरह से काम करता है:

जो डोमेन आपकी वेबसाइट के साथ Connect होता है, उसका सारा Data एक Server में Store होता है। Domain उस Server के IP के साथ जुड़ा हुआ होता है। जब भी आप अपने या किसी अन्य Domain को URL Bar में टाइप करते है, तो Domain Name की मदद से आपके Server का IP आपके Data को Point करता है, जिसकी वजह से आपके सामने डोमेन नाम टाइप करने पर आपक आपकी वेबसाइट ब्राउज़र में दिख जाती है।

Domain नाम की आवयस्कता कब और कैसे पड़ती है:

डोमेन नाम इंटरनेट की दुनिया में किसी भी Business, Organization, या किसी व्यक्ति विशेष की एक पहचान होता है। अगर आपक कोई व्यवसाय है, या फिर आप एक बड़े Celebrity है, तो आपके एक Domain नाम जरूर खरीदना चाहिए। डोमेन नाम खरीदने के बाद आप अपने Brand को Trademark बना सकते है, इसके अलावा Copyright Claim भी कर सकते है। इससे आपके ब्रांड की जागरूकता बढ़ती है, और आपका ब्रांड सुरक्षित रहता है। और सर्च इंजन में आपकी ब्रांडिग बढ़ती है।

Types Of Domain Name:

डोमेन नाम कई प्रकार के होते है, लेकिन यहाँ पर हम सिर्फ कुछ महत्वपूर्ण डोमेन नाम Category के बारे में जानेगे। जिससे की आपको अगर कोई ब्लॉग या वेबसाइट बनाना है, तो उसके लिए Domain Name सेलेक्ट करते समय आसानी मिलेगी। अगर आप एक अच्छा डोमेन चुनते है, तो यह आपकी वेबसाइट की ब्रांडिंग और SEO दोनों चीजों में मदद करता है। तो आइये जानते है, की डोमेन कितने प्रकार के होते है –

1. TLD – Top Level Domains:

Top Level Domain, डोमेन का वह हिस्सा होता है, जहाँ पर डोमेन का नाम ख़त्म होता है। उदाहरण के लिए https://www.google.com, “.com” हिस्सा एक Top Level Domain है। टॉप लेवल डोमेन Google Search Engine में बहुत आसानी से रैंक हो जाते है, इन्हे गूगल भी ज्यादा Importance देता है। कुछ Top Level Domain के उदहारण इस प्रकार है –

  1. .com (Commercial)
  2. .info (Information)
  3. .org (Organization)
  4. .net (Network)
  5. .gov (Government)
  6. .biz (Business)
  7. .edu (Education)

2. CcTLD – Country Code Top Level Domains:

Country Code Top Level Domains (CcTLD) भी एक प्रकार के Top Level Domains ही होते है, लेकिन इन डोमेन का Use आमतौर पर किसी देश के User को Target करने के लिए किया जाता है। अगर आप अपने किसी बिज़नेस को सिर्फ भारत में ही Grow करना चाहते है, तो आप .in का उपयोग कर सकते है। अब इसका मतलब यह नहीं है, की यह Globally रैंक नहीं करेगा। .in डोमेन भी वैश्विक स्तर पर Rank करता है।

कुछ लोगो का सवाल होता है, की क्या Country Code Top Level Domains (CcTLD) पर AdSense Approval मिल सकता है? तो आपको बता दें, की Country Code Top Level Domains पर आपको आसानी से AdSense Approval मिल जाता है, बस आपको वेबसाइट पर AdSense की Policy को ध्यान में रखकर Content लिखना चाहिए।

Country Code Top Level Domains (CcTLD) List:

  1. .in (India)
  2. .us (United States)
  3. .sg (Singapore)
  4. .jp (Japan)
  5. .nz (New Zealand)
  6. .ch Switzerland
  7. .cn China
  8. .sa (Saudi Arabia)
  9. .ru Russia
  10. .au (Australia)
  11. .uk (United Kingdom)
  12. .br (Brazil)

How Subdomain Works:

Subdomain आपके डोमेन का ही एक भाग होता है, Subdomain को बनाने के लिए आपको इसे कही से खरीदने की आवश्यकता नहीं होती है। जब भी आप एक Top Level Domains Name खरीदते है, तो उसी के जरिये आप अलग अलग Subdomain बना सकते है। अगर हम अपने ही डोमेन की बात करें, तो हमारा HindiDada.Com एक टॉप लेवल डोमेन है, अगर हम इसका Subdomain बनाना चाहे और उस पर हम इसी जानकारी को English में Provide कराएं।

तो इसके लिए हम अपने Domain को English.HindiDada.Com कर सकते है। इसके आगे लगा English शब्द एक Subdomain है। Subdomain बनाने के लिए आपको किसी भी तरह का कोई Charge नहीं देना पड़ता है। जिस Domain Provider से आप Domain खरीदते है, उसी के Dashboard में जाकर आप बिलकुल Free में अपने लिए एक Subdomain बना सकते है।

Subdomain का सबसे बड़ा फायदे यह होता है, की आप एक ही डोमेन से बहुत सारी वेबसाइट बना सकते है। अगर हम इसको आसान भाषा में समझे तो जब हम एक Free Blog गूगल के Blogspot पर बनाते है, तो हमारे मुख्य डोमेन के पीछे .blogspot.com लिखा हुआ रहता है। इसमें .blogspot.com एक Subdomain होता है।

उदहारण के लिए – हम Subdomain को Google से ही समझते है। आपने देखा होगा, की Google के Search Engine है। लेकिन इसके अलग अलग कई Product है। जैसे Google Map, Gmail, और Google Drive आदि। जैसे अगर हम Google Drive को खोलते है, तो इसका Domain कुछ इस प्रकार आता है https://drive.google.com/ जिसमे Google.com के आगे Drive जुड़ा हुआ है, जो की एक प्रकार का Subdomain है और इसमें जो Google.com है, यह मुख्य Root Domain है। मुझे उम्मीद है, की आप अब आसानी से समझ गए होंगे की Subdomain क्या होता है।

Best Domain Name Provider Sites List:

अगर आप अपने लिए एक वेबसाइट बनाना चाहते है, चाहे वह आपके Business के लिए हो या फिर आप Online Earning के लिए एक ब्लॉग बनाना चाहते है, तो आपको एक डोमेन खरीदने की आवश्यकता जरूर पड़ेगी। निचे आपको कुछ विश्वविनिय Domain Name Provider के नाम मिल जाएंगे। जहाँ से आप अपने डोमेन को खरीद सकते है, जो की इस प्रकार है। 

  1. Domain Racer
  2. GoDaddy
  3. Dream Host
  4. Name cheap
  5. Bluehost
  6. Big rock
  7. Z Net Live

ICANN (The Internet Corporation for Assigned Names and Numbers) इंटरनेट कॉर्पोरेशन फ़ॉर असाइंड नेम्स एंड नंबर्स एक प्रकार की संस्था है, जो की ऊपर दी गयी सभी Domain Name Company को डोमेन बेचने के लिए Authorizes करती है। जो की एक गैर-लाभकारी, निजी संगठन है।

Domain Name किस तरीके से बनाया जाता है:

एक अच्छा Domain Name कैसे चुने? यह एक बहुत ही बड़ा सवाल है, अगर हम अपनी वेबसाइट या बिज़नेस के लिए शुरुआत में कोई गलत डोमेन चुन लेते है, तो बाद में हमें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। तो आइये जानते है, की आप एक अच्छा Domain Name कैसे बनाये। 

  1. अगर आप किसी Business के लिए Domain Name का चुनाव कर रहे है, तो हमेशा उस बिज़नेस से सम्बंधित डोमेन नाम को चुने।
  2. डोमेन नाम हमेशा छोटा चुनना चाहिए, जो की याद रखने में आसान हो।
  3. डोमेन नाम चुनते या बनाते समय एक बात का विशेष ध्यान रखे, की आपको डोमेन में किसी भी प्रकार के Number, Hyphen, या Special CHarcater का Use नहीं करना चाहिए।
  4. हमेशा एक ऐसा डोमेन चुने जो लोगो की याद बहुत आसानी से हो जाए, जैसे की GoDaddy बहुत ही Unique नाम है, इसी तरह से हमारी वेबसाइट का नाम HindiDada जो की बहुत ही Unique है। कोई भी User हमारी वेबसाइट पर एक बार आने के बाद उसका नाम याद कर सकता है।
  5. इन सब बातो को ध्यान में रखते हुए आपको यह भी ध्यान में रखना है, की आपको हमेशा एक Top Level Domains ही चुनना चाहिए। क्योकिं Top Level Domains से आपकी Website की Internet पर पूरी दुनिया में Branding होती है।

Domain Name को खरीदने के बाद क्या करना होगा:

जब आप एक अच्छा डोमेन नाम खरीद लेते है, तो इसके बाद आपको Hosting की आवश्यकता होती है। अगर आप एक Beginner Blogger है, तो आपको सबसे पहले यह जाना बहुत जरुरी है, की Web Hosting क्या है, वेब होस्टिंग खरीदने के लिए आपको इंटरनेट पर बहुत सारी Company मिल जाती है।

जो की आपको तरह तरह के होस्टिंग प्लांट देती है। Hosting Plant खरीदने के लिए आपको सबसे पहले होस्टिंग वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होता है। इसके बाद आप यहाँ से अपने Budget और Traffic के अनुसार Hosting Plant को Select करें।

जब आप यह सभी Step पुरे कर लेते है, तो इसके बाद आप अपनी Website को FTP या होस्टिंग कंट्रोल पैनल की मदद से Server पर अपलोड कर सकते है। इसके बाद आपकी वेबसाइट कोई कोई भी User आसानी से Internet पर देख सकता है। अगर आपकी वेबसाइट पर किसी तरह के Product है, तो यूजर उन्हें खरीद भी सकता है।

यहाँ पर कुछ विश्वविनिय Hosting प्रोवाइडर कंपनी है, इनमे से आप अपने Budget के अनुसार किसी भी कंपनी से होस्टिंग खरीद सकते है। सभी कंपनियां कुछ इस प्रकार है –

  1. DomainRacer
  2. Hostinger
  3. Godaddy
  4. Bluehost
  5. Bigrock
  6. HostGator
  7. A2 Hosting

Note – यह लेख डोमेन क्या है (What is Domain in Hindi) और डोमेन नाम कैसे बनाये। इस पर आधारित था, जिसमे आपको डोमेन नाम से सम्बंधित सभी महत्पूर्ण जानकारियां प्रदान कराई गयी है। मुझे पूरी उम्मीद है, की आपको यह लेख जरूर पसंद आया होगा। अगर आपका इस लेख से सम्बंधित किसी भी तरह का कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट करके बता सकते है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा, तो कृपया इस लेख को अपने किसी भी एक दोस्त के साथ जरूर शेयर करें। आपका बहुत आभार होगा ,धन्यवाद।

Some Important Link 

Telegram Click Here
WhatsApp Link Click Here
Official Site Click Here

Leave a Comment