Join Telegram group Join Now
WhatsApp Group (Join Now) Join Now

Lenovo CES 2024 Update: Lenovo CES 15 हजार के इस टैबलेट में पावर बैंक जैसी बैटरी शानदार स्पीकर्स और 11-इंच का डिस्प्ले भी। 

Lenovo CES 2024 Update: Lenovo CES 15 हजार के इस टैबलेट में पावर बैंक जैसी बैटरी शानदार स्पीकर्स और 11-इंच का डिस्प्ले भी। 

Lenovo CES 2024 Update:

Lenovo ने CES 2024 के दौरान अपने एक नए टैबलेट को लॉन्च किया है. इस टैबलेट में बड़ी बैटरी समेत कई खास फीचर्स दिए गए हैं। 

Lenovo Tab M11

को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES) 2024 के दौरान पेश किया। ये नया टैबलेट Lenovo Tab M10 का अपग्रेड है। इसमें स्टाइलस सपोर्ट ऑफर किया गया है। साथ ही इस टैबलेट में ग्राहकों को दो मेजर एंड्रॉयड अपग्रेड्स भी मिलेंगे. ये टैबलेट एंड्रॉयड 13 पर चलता है और इसमें MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मौजूद है. इसमें 7,040mAh की बैटरी भी दी गई है. इसी साल US में इस टैबलेट को बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये टैबलेट भारत समेत दूसरे रीजन में उपलब्ध होगा या नहीं। 

इस टैबलेट को लूना ग्रे और सीफोम ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. Lenovo Tab M11 की शुरुआती कीमत $179 (लगभग 14,900 रुपये) रखी गई है. ये कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए रखी गई है. कंपनी ने कंफर्म किया है कि ये टैबलेट US में अप्रैल से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इसे 4GB + 128GB और 8GB + 128GB वेरिएंट्स में भी ऑफर किया जाएगा। 

ये भी पढ़ें:- https://starbseb.in/bssc-admit-card-download-2024-update/

Lenovo Tab M11 के स्पेसिफिकेशन्स-

इस टैबलेट में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 11-इंच फुल-HD (1,920 x 1,200 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. Lenovo Tab M11 में मल्टी-टास्किंग सपोर्ट दिया गया है. इससे यूजर्स डूडल या नोट्स लेते हुए भी फिल्म देख सकेंगे. इसमें एक इमर्सिव रीडिंग मोड भी है जिससे रीडर्स क्रोमैटिक और मोनो पर्सपेक्टिव के बीच अल्टरनेट भी कर सकेंगे। 

Lenovo Tab M11 में Mali-G52 MP2 GPU, 6GB LPDDR4x रैम और 128GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. इस टैबलेट में Nebo सॉफ्टवेयर दिया गया है जिससे हैंडराइटिंग को टेक्स्ट में कन्वर्ट में मदद करता है. साथ ही इसमें एक MyScript Calculator 2 भी मौजूद है जो रियल टाइम में इक्वेशन और फंक्शन्स को सॉल्व करता है.

Android 13Best OS-

ये नया टैबलेट एंड्रॉयड 13 बेस्ड OS पर चलता है और इसमें दो मेजर एंड्रॉयड अपडेट्स भी मिलेंगे. फोटोग्राफी के लिए टैब के रियर में 13MP प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है. टैबलेट की बैटरी 7,040mAh की है और यहां 15W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इसमें Lenovo Tab Pen का भी सपोर्ट है, जिसकी बिक्री अलग से होगी. इसमें Dolby Atmos के साथ क्वॉड स्पीकर्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें 3.5mm हेडफोन जैक मौजूद है.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *